Yuzvendra Chahal’s 4/23 and two wickets each from Kuldeep Yadav and Hardik Pandya gave India a thumping 93-run win over Sri Lanka in Cuttack. Sri Lanka have won the toss and chosen to bowl against Rohit Sharma’s Indian side at the Barabati stadium in Cuttack. KL Rahul hammered his second fifty on his comeback while MS Dhoni and Manish Pandey’s aggressive cameos helped India reach 180/3. India have a 6-4 win-loss record in T20 internationals this year and given their outstanding record in Tests and ODIs, the hosts look the most vulnerable in the shortest format.
कटक टी-20 में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 93 रनों से हरा दिया है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने श्रीलंका को जीत के लिए 181 रनों का टारगेट दिया. जवाब में श्रीलंका की टीम 16 ओवर में महज 87 रन पर ऑलआउट हो गई.पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 3 विकेट गंवा कर 180 रन बनाए. टीम इंडिया की ओर से लोकेश राहुल ने शानदार वापसी करते हुए 48 गेंदों पर आतिशी 61 रनों की पारी खेली. इसके अलावा पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 39 रन और मनीष पांडे ने 32 रन बनाकर टीम इंडिया को 180 तक पहुंचाया.